दो अत्यधिक contagious Covid-19 variants मिलें
श्रीलंका में अभी कोरोना महामारी की तीसरी लहर चल रही है। शुक्रवार को श्रीलंकाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने दो अत्यधिक contagious Covid-19 variants — B.1.1.7 और B.1.617.2 मिलने की बात कही।
वेरिएंट राजधानी कोलंबो और देश के नौ अन्य क्षेत्रों में पाया गया है
Sri Jayewardenepura University, के Director of the Allergy, Immunity and Cell Biology Unit, Chandima Jeewandara ने बताया कि यह वेरिएंट राजधानी कोलंबो और देश के नौ अन्य क्षेत्रों में पाया गया है।
बता दें कि श्रीलंका में अब तक कोरोना के 216,134 मामले दर्ज़ किए गए हैं। अब तक करीब 2,011 कोरोना मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है।