वीजा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था
सऊदी ने प्रतिबंधित देशों में फंसे प्रवासियों के Iqamas, Exit Re-Entry और Visit वीजा को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। लेकिन फिर से प्रवासी की परेशानी बढ़ने लगी थी क्योंकि अब यह तारीख काफी नजदीक है। इसी बाबत सऊदी ने फिर से जानकारी दी है।
कहा गया है कि 31 जनवरी के बाद दस दिन के लिए Iqamas, Exit Re-Entry और Visit visas की वैधता को बढ़ा दिया जाएगा। सऊदी किंग के आदेश पर यह फैसला लिया गया है।
वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए क्या करना होगा प्रवासी को?
Iqamas, Exit Re-Entry और Visit visas की वैधता को बढ़ाने के लिए प्रवासियों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। यह प्रक्रिया ऑटोमैटिक है यानी कि वीजा एक्सटेंशन अपने आप कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रवासी को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
कितना लगेगा शुल्क?
Iqamas, Exit Re-Entry और Visit visas की वैधता को बढ़ाने के लिए प्रवासियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। यह बिल्कुल निशुल्क प्रक्रिया है।
General Directorate of Passports (Jawazat) का कहना है कि जिन प्रवासियों ने सऊदी में ही वैक्सीन का दोनो डोज ले लिया है उन्हें इन सारे नियमों से बाहर रखा गया है। वहीं वीजा एक्सटेंशन के लिए आपको Jawazat डिपार्टमेंट से संपर्क करने की जरूरत नहीं है। ट्रैवल बैन से जूझ रहे देशों के प्रवासियों को इसकी सुविधा दी गई है।