SAUDI लोगों को विजिट विजा के आवेदन की अनुमति
सऊदी में विदेशों से आवागमन करने वाले लोगों के लिए यात्रा प्रक्रिया आसान करने की सभी तरह की कोशिश जारी हैं। इसके लिए वीजा प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है।
SAUDI टूरिज्म सभी जीसीसी देशों के नागरिकता वाले लोगों को विजिट विजा के आवेदन की अनुमति देता है। सऊदी टूरिज्म मंत्री Ahmed Al-Khatib ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि सऊदी विजिट वीजा लेना बहुत ही आसान प्रक्रिया है।
उन्होंने बताया है कि इसके लिए किसी स्पेशल प्रोफेशन की जरूरत नहीं है। यह भी बताया गया है कि वीजा टूरिज्म और उमराह के लिए वैलिड है।
कितना लगता है शुल्क?
The Minister of Tourism ने बताया है कि इसके लिए इस वीजा के लिए 300 Saudi Riyal चुकाना होता है। वीजा के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
वीजा आवेदन के लिए क्या है कंडीशन?
वीजा आवेदन के लिए आवेदक का जीसीसी में से किसी एक देश का होना अनिवार्य है। आवेदक के पास वैध resident card होना चाहिए। पासपोर्ट की वैधता 6 महीने से कम नहीं होना चाहिए। सिंगल विजिट वीजा की वैधता पीरियड तीन महीने की है।