Citroen कंपनी की इंडियन कार मार्केट में चौथा प्रोडक्ट Citroen C3 Aircross का ग्लोबल डेब्यू हो गया है, और Citroen कंपनी की यह गाड़ी बहुत जल्द इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होगी, और यह गाड़ी 5 और 7 सीटर कंफीग्रेशन के साथ आएगी, और कंपनी का ऐसा मानना है यह गाड़ी 90% लोकलाइजेशन होगी, और यह गाड़ी 2023 के सेकंड हाफ में सेल पर जाएगी।
Citroen C3 Aircross Engine
Citroen कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 1.2-लीटर टर्बो-पैट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसमें आपको 109 बीएचपी (bhp) की पावर 190Nm का टार्क मिलेगा, और यह इंजन सिक्स स्पीड (six-speed) मैनुअल गियर बॉक्स के साथ कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा।
Citroen C3 Aircross Rivals & Price
Citroen कंपनी की इस गाड़ी की एक्सपेक्टेड प्राइज है वह ₹10 लाख से लेकर ₹15 लाख के बीच हो सकती है, और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी की क्रेटा, किआ कंपनी की सेल्टोस, मारुती कंपनी की ग्रैंड विटारा, टोयोटा कंपनी की हायराइडर, स्कोडा कंपनी की कुशॉक, फॉक्सवैगन कंपनी की टाइगन गाड़ी को कड़ी टक्कर देगी।