तुरंत होगा वीजा एक्सटेंशन
सऊदी जवजात ने विजिट वीजा के एक्सटेंशन को लेकर जानकारी है। General Directorate of Passports (Jawazat) ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्सपायरी डे के 7 दिन पहले विजिट वीजा की वैधता बढ़ाई जा सकती है।
वैधता को बढ़ाने के लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं
बताते चलें कि सऊदी विजिट वीजा की वैधता को बढ़ाने के लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। Absher platform के होस्ट के अकाउंट से वीजा के एक्सपायरी के 7 दिन पहले विजिट वीजा की वैधता को बढ़ाया जा सकता है।
विजिट वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट का होना जरूरी
लेकिन ध्यान रहे कि विजिट वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट का होना जरूरी है। बिना मेडिकल सर्टिफिकेट किया प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
यह भी जान लें कि विजिट वीजा की वैधता केवल अगले 180 दिन यानी कि 6 महीने तक ही बढ़ाई जा सकती है।
विजिट वीजा इकामा में नहीं बदलता है
विजिट वीजा को residential visa या iqama में नहीं बदला जा सकता है। विजिट वीजा के एक्सपायर होने के 3 दिन बाद तक अगर एक्सटेंशन नहीं किया गया तो जुर्माना लगता है।