सऊदी लेबर मार्केट के द्वारा शुरू किए गए पहल में लाखों छात्रों को फायदा हुआ है। बताते चली गई डिपार्टमेंट के द्वारा वोकेशनल स्किल वेरिफिकेशन स्कीम शुरू किया गया है जिसकी मदद से हजारों अलग-अलग प्रोफेशन के लिए सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इसकी मदद से लाखों छात्रों को मदद पहुंचा है।
वर्ष 2022 में शुरू किया गया था प्रोग्राम
बताते चलें कि यह प्रोग्राम Saudi Professional Accreditation Program को वर्ष 2022 में शुरू किया गया था और प्रवासी कामगारों की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए यह एक सशक्त कदम है। इस प्रोग्राम के जारी या सुनिश्चित किया जाता था कि संबंधित काम के लिए प्रवासी कामगार के पास स्किल और क्वालिफिकेशन है। प्रोफेशनल एक्रीडिटेशन प्रोग्राम में अब तक भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इजिप्ट और पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
इसकी मदद से 209,500 international workers को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। “Professional Verification” service के लिए कामगारों को 15 दिन देना होता है। “Vocational Examination” program के जरिए भी कामगारों की स्किन को निखार मिलता है।