सऊदी अरब की सरकार ने कोविड-19 के परिस्थिति को देखते हुए कंपनियों को यह बात कही थी कि सऊदी सरकार खुद अपने पैसे से कंपनियों के कामगारों के आधा वेतन देंगे.
आज सऊदी अरब के मंत्रिमंडल ने एक डिजिटल कॉन्फ्रेंस के जरिए 80000 कंपनी से लेकर छोटे रिटेल चेन को मदद का ऐलान किया जिससे सीधे तौर पर 400000 सऊदी कामगारों को इसका फायदा पहुंचा.
सऊदी अरब की सरकार ने होलसेल, रिटेल ट्रेड, कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग, होटल एंड अकोमोडेशन, और फूड सेवा जैसे सेक्टर को आज वेबीनार के जरिए सहायता देने का ऐलान किया और पैसों को रिलीज किया.
ध्यान देने योग्य बातें यह है कि इस कार्यक्रम के जरिए सऊदी नागरिक को को ही मुनाफा या उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा अगर कोई प्रवासी कामगार है तो उसके लिए यह ला अभी उपलब्ध नहीं है और इस पर कोई भी जानकारी बाहर नहीं की गई.GulfHindi.com