एक नजर पूरी खबर
- सऊदी सरकार का नया फरमान
- गाड़ी चलाते समय, दवाई की दुकान पर, खाने की दुकान पर या फिर हॉस्पिटल में धूम्रपान करना मना
- पकड़े जाने पर लगेगा 5000 सऊदी रियाल से लेकर 20 ,000 रियाल तक जुर्माना
सऊदी अरब में सिगरेट पीने वालों पर सरकार सख्त हो गई है। ऐसे में अगर आप सऊदी अरब में रहते हैं और आप को सिगरेट की आदत है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी साबित हो सकती है। दरअसल सऊदी अरब में अब कहीं भी खुले में धूम्रपान करना आपको भारी पड़ सकता है। इसके लिए आपको कानूनन भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।
इसके अलावा यदि आप किसी भी कंपनी और फैक्ट्री में सिगरेट पीते या किसी अन्य प्रकार का धूम्रपान करते पाए जाते हैं तो यह कानूनी जुर्म माना जायेगा, जिसके तहत सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले पर सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी का कहना है कि वह जगह जहां खाने-पीने की पैकिंग होती है यह दवाइयां बनती है वहां पर सिगरेट पीना अब से बिल्कुल पूरी तरह बैन कर दिया गया है।
सऊदी पुलिस प्रशासन की माने तो अगर आप कंही ऐसी जगह जंहा धूर्म पान करना मना होता है वंहा पकडे जाए तो आपको 5000 सऊदी रियाल से लेकर 20 ,000 रियाल तक देने पड सकते है। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय और दवाई की दुकानों पर या फिर हॉस्पिटल में भी धूम्रपान करना मना है।GulfHindi.com