काम के दौरान घायल हुए लोगों का केस occupational hazards branch के इंश्योरेंस सिस्टम के द्वारा देखा जाता है
सऊदी में यह बताया गया है काम के दौरान घायल हुए लोगों का केस occupational hazards branch के इंश्योरेंस सिस्टम के द्वारा देखा जाता है। The General Organization for Social Insurance (GOSI) के सब्सक्राइबर को काम के दौरान हुई क्षति को इस ब्रांच के द्वारा सुविधा दी जाती है।
यह होगी शर्त
इसके अलावा इसमें और भी कई नियम हैं जो लागू होते हैं और उस स्थिति में कामगार की मदद की जाती है। जैसे कि कामगार अपने काम करने की जगह, मस्जिद और खाने की जगह आ रहा हो या जा रहा हो। काम के दौरान हुई किसी तरह की क्षति होने पर।
तो कामगारों को इस सोशल इंश्योरेंस के तहत इस तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। काम के दौरान किसी भी क्षति पर इसकी सुविधा ली जा सकती है।