सऊदी लेबर लॉ में नियम निर्धारित किए गए हैं जिसे समय समय पर बेहतर किया जाता है
सऊदी में कई देशों से कामगार कमाने के लिए जाते हैं। उन कामगारों के लिए सऊदी लेबर लॉ में नियम निर्धारित किए गए हैं जिसे समय समय पर बेहतर किया जाता है। हाल ही में एक प्रेस के दौरान एक मंत्री से पूछा गया था कि क्या सऊदी कामगारों को तीन दिन छुट्टी और मात्र चार दिन काम कराने पर विचार कर रही है? क्या वर्क वीक में किसी तरह का बदलाव संभव है ?
इस सवाल का जो जवाब उन्होंने दिया उसका अर्थ गलत निकल कर आया और इस बाबत सकारात्मक खबर दी गई थी।
मंत्री ने की पुष्टि
लेकिन ध्यान से देखा जाए तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि अधिक मात्रा में नौकरी और इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए सऊदी मार्केट को एक उपयुक्त स्थान बनाया जायेगा और ऐसा करने के लिए लेबर सिस्टम में अध्ययन किया जा रहा है। जिससे यह मान लिया गया था कि वर्क वीक में बदलाव किया जायेगा।
अभी वर्क वीक में किसी तरह का नही होगा बदलाव
लेकिन Ministry of Human Resources and Social Development, Saad Al Hammad का कहना है कि मंत्री के बातों का गलत मतलब निकाला गया। यानी कि सऊदी में अभी फिलहाल वर्क वीक को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं होने वाला है।
उन्होंने बताया कि लेबर लॉ का समय समय पर अध्ययन किया जाता है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस अध्ययन में यह देखने की कोशिश की जाती है कि किन नियमों में संशोधन से बेहतर रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और इन्वेस्टर्स आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के नियम लाए जाएंगे जिससे लोग आकर्षित हो। लेकिन वर्क वीक को लेकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।