Al Khail रोड पर भारी वाहन का एक्सीडेंट
दुबई पुलिस में हादसे की चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है कि Al Khail रोड पर भारी वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। यातायात में लापरवाही ही हादसे का कारण बनती है।
#TrafficUpdate | A heavy vehicle has broken down on Al Khail Rd towards Sharjah after the Sheikha Latifa Bint Hamdan Bridge, please take care. pic.twitter.com/sW7S00lBu7
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 18, 2022
इस तरफ जाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है
मिली जानकारी के अनुसार दुबई पुलिस ने बताया है कि शारजाह की तरफ जाने वाले Sheikha Latifa Bint Hamdan Bridge के आगे Al Khail रोड पर भारी वाहन का एक्सीडेंट हो गया है। इस तरफ जाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है। सड़क पर यातायात नियमों का पालन जरूर करें।
जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसीलिए सजा से बचने और अपनी सुरक्षा के लिए लापरवाही न करें।