कामगारों के बीच हुई अनबन या किसी तरह की परेशानी को समाप्त करने के लिए अब एक नया तरह का सिस्टम लागू किया जाएगा
सऊदी में अब कामगारों के बीच हुई अनबन या किसी तरह की परेशानी को समाप्त करने के लिए अब एक नया तरह का सिस्टम लागू किया जाएगा। प्रवासी कामगारों की यह समस्या अब इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के जरिए सॉल्व की जाएगी।
सऊदी के Labor Affairs in Ministry of Human Resources के Assistant Undersecretary, Faisal Al-Foudan ने बताया है कि कामगारों की समस्या के समाधान के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म Friendly Settlement बनाया गया है।
स्थिति में सुधार के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की गई है
बताते चलें कि National Transformation Program पहल के तहत सऊदी में कामगारों की स्थिति में सुधार के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की गई है। सऊदी में काम करने के लिए भारत सहित कई देशों के कामगार जाते हैं। वहां के ग्रोथ में अपना अहम योगदान देते हैं इसीलिए सऊदी सरकार भी ऐसे नियम और पहल करती रहती है कि कामगारों को उत्तम सुविधा दी जा सके।