अमीरात में लैंड बॉर्डर से घुसने वाले लोगों को सहूलियत मिलने वाली है
3 मार्च से संयुक्त अरब अमीरात में लैंड बॉर्डर से घुसने वाले लोगों को सहूलियत मिलने वाली है। National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) के प्रवक्ता Dr Taher Al Ameri, ने कहा है कि ऐसे यात्री जो यूएई में 72 घंटे से अधिक रुक रहे हैं उन्हें यूएई में Covid टेस्ट कराना होगा।
यह बताया गया है कि अब संयुक्त अरब अमीरात में कोरो ना के कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसीलिए लगभग हर तरह की सहूलियत दी जा रही है। मास्क लगाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं है।
Covid-positive patients के संपर्क में आने वाले लोगों को भी ज्यादा मुश्किल नहीं हो रही है
यहां तक कि Covid-positive patients के संपर्क में आने वाले लोगों को भी ज्यादा मुश्किल नहीं हो रही है। ऐसे लोगों को quarantine में रहने की जरूरत नहीं है। local events, exhibitions, cultural और social गतिविधियों में प्रवेश के लिए ग्रीन पास अभी भी जरूरी है।