पूरी खबर एक नजर,
- प्रवासियों के लिए यह चार काम को अवैध करार कर दिया गया
- नागरिकों के फायदा के लिया गया है यह फैसला
प्रवासियों के लिए यह चार काम को अवैध करार कर दिया गया
सऊदी में सऊदीकरण के तहत कई ऐसे रोजगार हैं जिन्हें केवल सऊदी नागरिकों के लिए ही रखा गया है। इसी के लिए प्रवासियों के लिए चार काम को अवैध करार कर दिया गया है। Human Resources consultant and trainer, Majid Al-quait ने इस बात की पुष्टि की है कि कामों को करने वाला व्यक्ति सजा का पात्र होगा।
प्रवासी के किन कामों को करने पर लगी है पाबंदी?
secretarial,
translation,
stock keeper
और data entry
क्यों लिया गया है यह फैसला?
Majid Al-quait ने कहा है कि आज सारे काम कि यह नौकरी सऊदी नागरिकों तक ही सीमित होंगे। यानी कि सऊदी नागरिकों के अलावा यह काम कोई और नहीं कर सकता है। अगर कोई प्रवासी इन काम को करता है तो यह नियमों का 100 फ़ीसदी उल्लंघन माना जाएगा।