पूरी खबर एक नजर,
- अरब देशों में गर्मी के मौसम में दोपहर की धूप अपने चरम सीमा पर होती है
- कामगारों के लिए नियम लागू जल्द
अरब देशों में गर्मी के मौसम में दोपहर की धूप अपने चरम सीमा पर होती है
सऊदी समेत पूरे अरब देशों में गर्मी के मौसम में दोपहर की धूप अपने चरम सीमा पर होती है। इस बाबत अरब देशों में कानून बनाए गए हैं जिसके मुताबिक कुछ समय के लिए, जब धूप चरम सीमा पर होता है तब काम पर पाबंदी लगा दी जाती है।
कामगारों को बचाने के लिए नियम
बताया गया है कि सऊदी में यह नियम बुधवार 15 जून से शुरू होने वाला है और 15 सितंबर तक लागू रहेगा। इस दौरान कामगारों से धूप में दोपहर 12:00 से 3:00 तक काम नहीं कराए जाएंगे।
मंत्रालय ने सभी से अपील किया है कि इस दौरान कामगारों से काम नहीं कराएं क्योंकि खराब मौसम के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की संभावना होती है।