सऊदी में उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए नई अपडेट जारी कर दी गई है। उमराह को पूरा करने के बाद वह ज़मजम का पानी आसानी से अपने साथ ले जा सकेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ हज और उमराह के द्वारा इसके लिए पर्याप्त गाइडलाईन जारी किया गया है।
कहां से खरीद सकते हैं ज़मज़म का पानी?
बताते चलेंगे मंत्रालय के अनुसार ज़मजम का पानी खरीदने के लिए सबसे पहले पंजीकृत सेल्स प्वाइंट पर जाना होगा जो कि एयरपोर्ट की टर्मिनल पर स्थित है। खरीदने के बाद उसे conveyor belts में रखना होगा।
जमजम से पानी को चेक इन लगेज में रखने की जरूरत नहीं
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि कोई भी तीर्थ यात्री जमजम के पानी को चेक इन लगेज में लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि पानी की क्वालिटी खराब न हो। इससे विमानों के संचालन के लिए तय किए गए नियमों का पालन भी होता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ एक बोतल जमजम का पानी लेकर जा सकता है।