केरल में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शनमें तेजी देखने को मिल रही है। उन लोगों ने आरोप लगाया है कि किसी के द्वारा इस संबंध में कोई भी सहयोग नहीं दिया जा रहा है न ही उन्हें अपने उम्मीदों को पूरा होने की आशा बची है।
सोमवार को 50वें दिन जारी रहा प्रदर्शन
बताते चलें की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कम सैलरी के खिलाफ या प्रदर्शन किया जा रहा है और उनका कहना है कि मात्र 232 में प्रतिदिन के हिसाब से उनका गुजारा करना मुश्किल है जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा इसे बढ़ाने की पहल अवश्य की जानी चाहिए। महिलाओं का कहना है कि सरकार को उनकी कोई भी परवाह नहीं है। इस भीषण गर्मी में लगातार 50 दिन तक प्रदर्शन करना आसान नहीं है।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि धीरे-धीरे इस प्रदर्शन को विस्तारित किया जाएगा और राज्य के अलग-अलग इलाकों में अपनी मांग रखी जाएगी। महिलाओं ने प्रदर्शन के लिए अपने बालों को मुंडवा लिया है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि अचानक से इतनी अधिक वृद्धि व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कई महिलाओं ने अपने बाल भी कटवा लिए हैं।