पूरी खबर एक नजर,
- पहले जमजम वाटर लाने की थी अनुमति
- अब सऊदी सरकार ने लगाई पाबंदी
सऊदी से 10 लीटर पवित्र जमजम पानी लाने की इजाजत थी
पहले हर हज यात्री को सऊदी से 10 लीटर पवित्र जमजम पानी लाने की इजाजत थी। बाद में सऊदी सरकार ने इसे घटाकर 5 लीटर कर दिया। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अब इसके लाने पर ही रोक लगा दी गई है।
सभी एयरलाइन को इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया है
बताते चलें कि General Authority of Civil Aviation (GACA) ने देश की सभी एयरलाइन को इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि किसी भी यात्री को Zamzam water bottles ले जाने की इजाज़त नहीं दें।
सर्कुलर में यह भी चेतावनी दी गई है कि इस नियम का उल्लंघन सऊदी सरकार के आदेश का उल्लंघन माना जायेगा। जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि जमजम का पानी पवित्र तोहफा माना जाता है और तीर्थयात्री इसे अपने देश लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों में बांटते हैं।