पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों को उठाना पड़ता है नुकसान
- मंत्री ने दिया नया बयान
कामगारों को नुकसान उठाना पड़ता है
सऊदीकरण से सभी लोग परिचित हैं और इससे कामगारों को नुकसान उठाना पड़ता है। सऊदी के महिला और पुरुषों को अधिक से अधिक संख्या में नौकरी देने के लिए इस प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। सऊदीकरण के जरिए कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में केवल सऊदी नागरिकों को नौकरी देने की व्यवस्था की जाती है।
चुनिंदा क्षेत्रों में केवल सऊदी नागरिकों को ही दी जाती है जॉब
बताते चलें कि उस क्षेत्र में केवल सऊदी के नागरिकों को ही नौकरी दी जाती है और विदेशों से आए कामगारों को उस क्षेत्र में नौकरी नहीं दी जाती है। इसके कारण कामगारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
Human Resources and Social Development के मंत्री Ahmed bin Sulaiman Al-Rajhi ने भी ऐसे मामलों पर ट्विटर के माध्यम से बयान जारी किया है। बताया गया है कि Transport and Logistics sector, स्वास्थ्य विभाग, वाहनों की जांच और Sales outlets को भी इसके अंदर रखा गया है। इसके अलावा सिनेमा आदि में भी यह नियम लागू हो जाएगा। यानी कि यहां पर केवल सऊदी नागरिक ही काम कर पाएंगे। हालांकि, cine projector, operator, audio device operator, cinematographer आदि क्षेत्रों में छुट दी गए है।