पूरी खबर एक नजर,
- सऊदीकरण जारी
- इन पदों पर प्रवासियों को नहीं मिलेगी नौकरी
सऊदीकारण के तहत अब इन पोस्ट पर प्रवासी नहीं करेंगे काम
सऊदी में सऊदीकरण के तहत कुछ ऐसे पोस्ट हैं जिन पर expatriates (non-Saudis) को काम नहीं दिया जाता है। इस पोस्ट पर केवल सऊदी नागरिकों का ही हक होता है। Ministry of Human Resources and Social Development के मुताबिक HR (Human Resources) भी एक ऐसा ही पोस्ट है जहां केवल सऊदी नागरिकों को ही नौकरी दी जाएगी।
इसके अलावा और भी कई ऐसे पद हैं जिन पर प्रवासियों को काम करने की मनाही है। सऊदी श्रम कानून के मुताबिक इन पदों पर किसी भी कीमत पर प्रवासियों को नौकरी नहीं दी जानी चाहिए। उन पदों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
* Senior HR Administrator (Chief HR Manager)
* Personnel Manager
* Labor and Workers Affairs Manager
* Personnel Relations Manager
* Personnel Specialist
* Personnel Clerk
* Recruitment Clerk
* Staff Writer
* Time Clerk
* Public Receptionist
* Hotel Receptionist
* Patient Receptionist
* Complaints Clerk
* Treasurer
* Private Security Guard
* Punter
* Duplicator or Key Repairer
* Customs Broker