सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने जारी की जरूरी सूचना
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय कहा है कि शुल्क जमा करने के बाद किसी भी साथी को ऐड नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा उन लोगों की भी पुष्टि की गई है जिन्हें हज करने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा अगर कोई आवेदक अपना आवेदन कैंसल करना चाहता है तो वह e-track की मदद से अपना आवेदन स्थगित कर सकता है।
किन लोगों को होगी हज की इजाजत?
कहा गया है कि हज करने की इजाजत केवल उन्हीं लोगों को होगी जिनके पास इसके लिए Visa होगा या जिनके पास सऊदी में ही regular residence (Iqama) होगा। केवल इस कैटेगरी में आने वाले लोगों को ही हज करने की इजाजत दी गई है। बाकी लोगों को हज की इजाजत नहीं दी गई है।
हज पंजीकरण की हो चुकी है शुरुआत और किश्तों में भी कर सकते हैं पेमेंट
बताते चलें कि हज और उमराह मंत्रालय ने घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए हज पंजीकरण की शुरुआत कर दी है। इसके लिए हज पैकेज की शुरुवाती कीमत SR3,984 रखी गई है। इसके अलावा आज के लिए किया गया पेमेंट किश्तों में भी किया जा सकता है।
SAUDI : अब हज के लिए किश्तों में कर सकते हैं पेमेंट, एक ही बार चुकाने की टेंशन खत्म, जानिए पैकेज की डिटेल https://gulfhindi.com/saudi-easy-payment-options-for-hajj-packages/