SBI AMRIT KALASH Scheme एसबीआई के द्वारा स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा ग्राहकों को दी जाती है जिसके जरिए उन्हें सामान्य के मुकाबले अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसी तरह की एक स्कीम है एसबीआई अमृत कलश स्कीम जिसमें ग्राहकों को बढ़िया ब्याज दर दिया जा रहा है।
31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है डेडलाइन
बताते चलें कि पहले एसबीआई अमृत कलश स्कीम की डेड लाइन 31 सितंबर तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इसकी वैलिडिटी अब 31 मार्च 2025 तक कर दी गई है। यानी कि ग्राहक कभी इसकी में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।
कितना मिल रहा है interest rate?
एसबीआई अमृत कलश स्कीम में ग्राहकों को अपना रकम 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है। सामान्य ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ दिया जायेगा।
सामान्य दरों की बात करें तो 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर जनरल नागरिकों को बैंक के द्वारा 3.50% से लेकर 7% ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।