अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसे आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। Credit card को online और contactless transactions के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने खर्चों को भी लिमिट कर सकेंगे।
SBI Card mobile app के जरिए कर सकते हैं एक्टिवेट
इस बात की जानकारी दी गई है कि SBI Card mobile app के जरिए क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट किया जा सकेगा और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है।
कैसे कर सकते हैं online transactions को एक्टिवेट?
बताते चलें कि इसके लिए सबसे पहले SBI Card mobile app में लॉगिन करना होगा। फिर ‘services’ में जाना होगा जिसके बाद ‘manage card usage’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘domestic transactions’ पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि जो भी लिमिट चुना जाएगा उससे अधिक खर्च करने की अनुमति नहीं होगी।
लिमिट सेट करने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरिफिकेशन के पहले इंटर करना होगा। OTP इंटर करने एक बाद वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा।