संयुक्त अरब अमीरात में Golden Visa programme की सुविधा दी जाती है। इस वीजा के लिए किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में यह वीजा लोगों के लिए बेहद ही लाभकारी होता है और 10 साल तक विजा रिनुअल की जरूरत भी नहीं होती है। इस वीजा के जरिए अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को यूएई में रहने और काम करने की अनुमति दी जाती है।
किया गया है विस्तार?
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि इस Golden Visa की लिस्ट में विस्तार किया गया है। Knowledge and Human Development Authority (KHDA) के द्वारा अक्टूबर 2024 में दुबई के स्कूल और यूनिवर्सिटी के एजुकेटर्स को भी इस लिस्ट में जोड़ा गया है। यानी कि अब यह लॉन्ग टर्म रेजिडेंसी वीजा उन शिक्षकों को भी प्रदान की जाती है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
वहीं दुबई में भी Dubai Gaming Visa को Dubai Programme के तहत लॉन्च किया गया है। इस वीजा की वैद्यता 10 साल की होती है और यह गेमिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों को प्रदान किया जाता है। इसके लिए Dubai Culture से सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है। आवेदकों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा Luxury Yacht Owners को भी गोल्डन वीजा की सुविधा दी जा रही है।