SBI CREDIT CARD ग्राहकों के लिए बड़ी खबर
SBI CREDIT CARD processing charge : अगर आप SBI CREDIT CARD धारक हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। बैंक ने सभी ग्राहकों को एक एसएमएस के जरिए एक सूचना दी है, जिसके बाद ग्राहकों में बेचैनी साफ देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि Bank customer को कैसा SMS प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर एक अतिरिक्त शुल्क लगाएगा जिसे प्रोसेसिंग फीस कहा गया है। ग्राहकों को मिले s.m.s. के मुताबिक, अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए rent पेमेंट कर रहे हैं तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 99 रुपये और जीएसटी चार्ज का भी भुगतान करना होगा।
कितना लगेगा processing charge?
अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स करते हैं तो आपको 99 रुपये और जीएसटी चार्ज भी देना होगा।
वहीं एसबीआई कार्ड्स ने मर्चेंट ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी लगने वाले प्रोसेसिंग फीस में बदलाव कर दिया है। इसे 99 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है। ऐसे ट्रांजैक्शन पर भी 18% की दर से जीएसटी भी चार्ज किया जाएगा।
कब से लागू होगा यह नियम?
यह नियम 15 नवंबर, 2022 से प्रभावी होने की बात कही गई है।
ICICI Bank ने भी बढ़ाया था चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों को भेजे गए एसएमएस में कहा था, “Dear customer, starting 20-10-2022, all transactions on your ICICI Bank credit card towards rent payment will be charged at 1% fee.”