अरब में घर बैठे खोल सकते हैं अपना बिजनेस, यह लाइसेंस आएगा काम
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप अपने बिजनेस का सपना देखते हैं तो यह आसानी से मुमकिन है। मिली जानकारी के अनुसार वह सभी लोग जो अरब में अपना बिजनेस खोलने का सपना देखते हैं वह आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके लिए किसी बड़े इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी, ना ही उन्हें किसी तरह की बड़े ऑफिस की जरूरत होगी। उससे बड़ी बात यह है कि बिजनेस के लिए आप खुद UAE में रहने की जरूरत भी नहीं होगी। कम बजट में अरब में अपना बिजनेस खोलने की चाहत करने वाले लोगों के लिए भी सरकार ने प्लानिंग की है। आइए इसे पूरे डिटेल में जानते हैं।
कैसे है यह संभव?
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे लाइसेंस की व्यवस्था है जिसके लिए किसी तरह के ऑफिस की जरूरत नहीं होती है।
Dubai Virtual Company Licence
यह लाइसेंस 112 देशों के citizens और ‘tax residents’ को दिया जा सकता है। इसकी मदद से location-independent business activities की सुविधा होती है। निवेशक online marketing or fashion और jewellery designing का बिजनेस कर सकता है।
अरब से बाहर रहते हुए भी दुबई में अपना बिजनेस पंजीकृत कर आसानी से चला सकते हैं और यूएई में इसके ऑफिस के लिए जरूरी भी नहीं है।
Abu Dhabi’s Tajer eCommerce licence
अगर आप UAE resident हैं और ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर अपना प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं तो Tajer eCommerce licence लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए करीब 3 साल तक किसी ऑफिस की जरूरत नहीं होती है।
Dubai’s Estidama Licence
अगर आप दुबई में एक छोटी सी कंपनी चाहते हैं, बहुत ही कम स्टाफ के साथ तो यह लाइसेंस प्राप्त करना होगा। आप घर बैठे अपना सारा काम मैनेज कर पाएंगे।
Abu Dhabi Virtual Licence
दुनिया के किसी भी कोने से आबू धाबी में अपना बिजनेस करने के लिए ‘Virtual Licence’ के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह करीब 13 economic sectors को कवर करता है, जिसमे आप अपनी रुचि के हिसाब से काम कर सकते हैं।
Interesting क्या आप जानते हैं: जब धोनी ने कहा “देख बेटा, बहुत लोग आए हैं मेरे सामने। बहुत लोग खेल के चले गए, झूठ मत बोल।”