8 लाख रुपए निकाल लिए अकाउंट से
SBI ग्राहक की छोटी सी लापरवाही के कारण उसके लाखों रुपए अपराधियों ने चुरा लिए। डिजिटल सेवाएं ग्राहकों का काम आसान तो बनाती हैं लेकिन इस कारण कई लोग ऑनलाइन ठगी का आसानी से शिकार हो जाते हैं। राजस्थान के श्री गंगानगर में रहने वाले 55 वर्षीय किसान के साथ कुछ इस तरह की ही घटना हुई है जिसमें उनके साथ ठगी कर उनके अकाउंट से 8 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।
कैसे हुआ फ्रॉड?
दरअसल, उनका अकाउंट उनके बेटे के नंबर से जुड़ा हुआ है जिसपर बैंक से संबंधित SMS आते रहते हैं। इसी तरह का एक मैसेज 7 जनवरी को आया था जिसमें KYC अपडेट करने की बात कही गई थी। इसमें एक लिंक दिया गया था जिसपर क्लिक कर SBI YONO डाउनलोड कर लिया गया।
हालांकि, यह एक गलत और फ्रॉड एप था जिसमें उन्होंने अपने डिटेल डाल दिए। करीब 7 मिनट के अंदर धड़ाधड़ उनके अकाउंट से 8 लाख रुपए तक कट गए। बाद में साइबर सेल से इसकी शिकायत की गई और मदद मांगी।
अब तक 6.24 लाख रुपये वापस मिल चुके हैं
इस मामले में अच्छी बात यह है कि पुलिस ने 6.24 लाख रुपये वापस निकलवा दिया है। इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और किसी अजनबी के द्वारा सुझाया गया ऐप इस्तेमाल न करें।