होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जायेगी
भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक State Bank of India (SBI) ने benchmark lending rates और MCLR के ब्याज दरों में 35 bps और 25 bps की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें आज यानी कि December 15, 2022 से लागू हो चुकी हैं। गुरुवार से होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जायेगी। हालांकि, इन ब्याज दरों पर बैंक 15 bps से लेकर अधिकतम 30 bps तक की छूट भी दे रहा है लेकिन यह छूट फेस्टिव ऑफर के तहत दिया जा रहा है और केवल लिमिट पीरियड तक ही वैध रहेगा।
इतनी हुई है बढ़ोतरी
बताते चलें कि जो लोग December 15 से लेकर January 31 तक लोन लेते हैं उन्हें 8.90% के बजाय 8.75% ब्याज दर देना होगा। वेबसाइट के मुताबिक आज यानी कि 15 दिसंबर को बैंक ने EBLR को 8.90%+credit risk premium (CRP) + BSP बढ़ा दिया है। पहले यह 8.55% था जिसमे 35 bps Kia बढ़ोतरी कर 8.90% कर दिया गया है।
Bank ने MCLR rates में 25 bps की बढ़ोतरी की है। 1 साल से 6 महीने के MCLR पर 8.30% रेट लगेगा जो कि पहले 8.05% था। दो साल पर 8.50% लगेगा जो कि पहले 8.25% था, 3 साल पर 8.60% लगेगा जो कि पहले 8.35% था।
बैंक की फेस्टिव ऑफर की घोषणा की थी
हालांकि, बैंक ने अपने festive campaign में ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। यह ऑफर 4 अक्टूबर 2022 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक ही लागू है। इस ऑफर के तहत बैंक अपने ग्राहकों के लिए 15 bps से 30 bps तक की छूट की घोषणा की थी।