SBI में करोड़ों ग्राहकों का खाता है और उन्हें अपने खाता को मेंटेन करके रखने की सलाह दी जाती है। कई बैंकों के द्वारा न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत होती है। अगर कोई व्यक्ति अपना बैलेंस मेंटेन नहीं करता है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि उस पेनाल्टी लगाई जा सकती है।
बैलेंस non-maintenance होने पर लगाई जाती है पेनाल्टी
इस बात की जानकारी दी गई है कि कई बैंकों के द्वारा यह पेनाल्टी लगाई जाती है तो कई बैंकों के द्वारा यह पेनाल्टी नहीं भी लगाई जाती है। यानी कि ग्राहकों को नॉर्मल सेविंग बैंक अकाउंट में average monthly balance मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
एसबीआई के द्वारा ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि एसबीआई में average monthly balance मेंटेन न करने पर भी किसी तरह की पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है। लेकिन बैंक के अनुसार अगर कोई व्यक्ति Rs. 25000/ का औसतन मासिक बैलेंस अकाउंट में रखता है तो उसे कई सुविधाएं मिलती हैं।
https://x.com/TheOfficialSBI/status/1867396199910977562?t=c7sZ-fjQ6S4Jok5KJZoCfQ&s=08