SBI का पासबुक वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एसबीआई का पासबुक खूब वायरल हो रहा है और इसे शेयर कर लोग कह रहे हैं कि तो यही वजह है जिस कारण भारतीय Argentina का सपोर्ट करते हैं। FIFA World Cup 2022, 18 December यानी कि कल होने वाला है। Argentina के फाइनल के आने के बाद से इस तरह के मीम खूब वायरल हो रहे हैं। क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों हो रहा है?
Reason why Indians support Argentina
— We want United India
Indians feel if Argentina loose they will loose all their money#India #FIFAWorldCup #GOAT𓃵 #FIFAWorldCupQatar2022 #Argentina #WorldCup2022 #WorldCup #finale #mumbai #Delhi #Kerala #TamilNadu #Karnataka #Bengaluru #SBI #Bank pic.twitter.com/CTi7TW5X3Y
(@_IndiaIndia) December 15, 2022
एक जैसा दिखता है अर्जेंटीना की जर्सी और एसबीआई पासबुक
बात यह है कि जब आप एसबीआई के पासबुक को देखेंगे तो पाएंगे कि उसपर ब्लू और सफेद कलर से स्ट्रिप्स हैं। बीच में व्हाइट स्ट्रिप पर बैंक का लोगों और नाम लिखा है। यह जब आप अर्जेंटीना के जर्सी को देखेंगे तो दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखेंगे।
https://twitter.com/_anxious_one/status/1603277700579446784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1603277700579446784%7Ctwgr%5E3bcf316b869ff62b1dd25f466690f4b5aab894f6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Fworld%2Ffrance-vs-argentina-sbi-passbook-starts-trending-ahead-of-fifa-worldcuphereswhy-11671191048273.html
दोनों के बीच मीम बनाना शुरू
अब लोगों ने दोनों के बीच संबंध बना कर मीम बनाना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है दोनों का लोगों सेम है इसलिए भारतीय अर्जेंटीना को सपोर्ट करते हैं। कई ने यह पोस्ट किया है कि भारतीयों को लगता है कि अगर अर्जेंटीना मैच हार जाए तो उनके सारे पैसे खो जायेंगे। यानी कि अर्जेंटीना का मैच हारना फुटबॉल प्रेमियों के लिए अपने अकाउंट से पैसे खोने के बराबर है।