SBI के नए स्कीम में करें स्कीम
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक अपने ग्राहकों को रिटेल टर्म डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इसमें ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक अवधि के लिए निवेश कर बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं। यह ब्याज दर 2 करोड़ से कम के रकम पर लागू होंगे। RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बताते चलें कि SBI के द्वारा नई स्कीम सर्वोत्तम (SARVOTTAM) शुरु की गई है। इसमें 1 साल और 2 साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें 15 लाख रुपये ज्यादा और 2 करोड़ से कम होने पर 40 बेसिस प्वाइंट तक ज्यादा मिल सकता है। इसमें 1 साल के जमा पर नॉन सीनियर सिटीजन को सालाना 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
वहीं अगर कोई 2 साल की अवधि के लिए निवेश करता है तो उसे 7.4 से लेकर 7.90 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इसमें नॉन सीनियर सिटीजन को 7.4 फीसदी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।