फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा निवेश करना किसी भी ग्राहक के लिए सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई भी असर नहीं पड़ता है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा भी दी जाती है जिसमें समय सीमा के अंदर कुछ रकम निवेश करना होता है जिस पर स्पेशल ब्याज मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा भी इसी तरह की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा दी जा रही है।
SBI Special FD scheme
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एसबीआई के स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को इतना समय सीमा के अंदर बढ़िया ब्याज दर दिया जा रहा है। इस स्कीम का टेन्योर 444 दिन का है। यानी कि ग्राहकों को अपना रकम 444 दिन के लिए जमा करना होता है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट के स्कीम में जनरल ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। ध्यान रहे कि इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। ग्राहक अपना रकम 31 मार्च 2025 तक ही जमा कर सकते हैं।