National Saving Certificate पर मिल रहा है अच्छा ब्याज दर
बैंक FD की ही तरह पोस्ट ऑफिस के National Saving Certificate पर अधिकतम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। NSC account पर सरकार ने ब्याज बढ़ाकर 7.7% कर दिया है। इस अकाउंट को खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट ₹1000 है और मैक्सिमम अमाउंट पर किसी तरह का लिमिट नहीं है।। मैच्योरिटी के समय इसे आसानी से निकाल सकते हैं।
टैक्स सेविंग अकाउंट पर मिलता है टैक्स से फायदा
वहीं अगर कोई व्यक्ति Tax saving fixed deposits में निवेश करता है तो Income Tax Act, 1961 के section 80C के अंतर्गत उसे इनकम टैक्स बचाने का मौका मिलता है।
बात करे बैंकों की तो SBI के द्वारा tax-saving FDs पर 6.50% का ब्याज दर का लाभ मिलता है। कोई भी ग्राहक सौ रुपए से कम कीमत से tax saving fixed deposit में अकाउंट खोल सकता है और मिनिमम लिमिट 1.5 लाख रुपए है।
बताते चलें कि आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। कई बैंकों ने अभी फिलहाल ही ब्याज दरों में बदलाव किया है। नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।