बैंक का यूपीआई सर्विस डाउन होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हैदराबाद में इसी तरीके परेशानियों का सामना पिछले तीन दिनों से करना पड़ रहा है। ग्राहकों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एसबीआई के यूपीआई सर्विस मंगलवार 1 अक्टूबर से ठीक से काम नहीं कर रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है पोस्ट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि पिछले तीन दिनों से बैंक का यूपीआई सर्विस अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है। बताया गया है कि बैंक का यूपीआई, ऑनलाईन बैंकिंग, SBI YONO अनुपलब्ध बता रहा है। एक यूजर का कहना है कि पिछले दो दिनों से एसबीआई सर्विस काम नहीं कर रहा है आखिर यह कब तक चलने वालाहै।
वहीं बैंक ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि नेटवर्क ट्रैफिक और टेक्निकल इश्यू के कारण ग्राहकों को समस्या आ रही है। बैंक के द्वारा इस और सुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है और कहा गया है कि वह लगातार सेवाओं को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
https://x.com/TheOfficialSBI/status/1841002903944769819?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841002903944769819%7Ctwgr%5Efc24925b7663a7a6b1eed5b59744065ed0220824%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-26135718121479222799.ampproject.net%2F2409191841000%2Fframe.html





