सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। उन योजनाओं के बारे में महिला को जानना काफी आवश्यक है ताकि वह उसका लाभ उठा सकें। महिला की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ओडिशा राज्य में सुभद्रा योजना की शुरुआत की गई है। आईए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

महिलाओं को सालाना दिया जाएगा रकम
बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को दो किस्त में दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ केवल उड़ीसा की महिलाएं ही दे सकते हैं। इस रकम का इस्तेमाल वह अपने किसी छोटे बिजनेस को शुरू करने में कर सकती हैं। इससे उनके आसपास की रहने वाली महिलाओं को भी आर्थिक मदद मिलेगी। इसके लिए ऑनलाईन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगी इस योजना के लिए शर्त?
महिला की उम्र 21 से लेकर 60 साल होनी चाहिए।
महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंतर्गत राशन कार्ड में जुड़ा होना चाहिए।
पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।





