एक चौंकाने वाला मामला आया सामने
क्या किसी स्कूल में भूत हो सकता है? प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की उम्र काफी कम होती है और वह इन बातों को लेकर कुछ ज्यादा है सेंसिटिव होते हैं। झारखंड से इसी से संबंधित एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। झारखंड में एक प्राथमिक स्कूल में एक ही बार में तीन बच्चे बेहोश हो गये थे। बच्चों में भूत की अफवाह फैल गई थी जिसके कारण वह बच्चे बेहोश हो गए थे।
तरहसी प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों में भूत का डर कुछ ऐसे बैठ गया था जिससे वह स्कूल भी आना छोड़ चुके थे। दरअसल गुरुवार को तीन छात्र बेहोश हो गए थे। तीन छात्रों के बेहोश होने की घटना आपकी तरफ फैल गई और लोग इसे भूत प्रेत से जोड़कर देखने लगे।
अफवाह उड़ा दी भूत की
इस घटना के बाद लोगों में भूत की अफवाह फैल गई और बच्चों में स्कूल आना छोड़ दिया। सीआरपी नीलम कुमार पांडेय ने इस मामले में सामने आएं और उन्होंने कहा कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती। अभिभावक पहले तो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते थे लेकन समझाने के बाद वह स्कूल भेजने को राजी हो गए।