देश में व्यवसायिक वाहन जैसे बस और ट्रक इत्यादि खरीदना अब और आसान हो जाएगा। देश की दिग्गज वाहन निर्माता और कमर्शियल गाड़ियों के क्षेत्र में बड़ा नाम हिंदूजा ग्रुप में अशोका लेलैंड का नाम सब कोई जानते हैं। अब इस कंपनी ने व्यवसायिक वाहनों का सेकंड हैंड मार्केट प्लेस लांच कर दिया है. इस मार्केटप्लेस का नाम Re-AL रखा गया है.
सस्ता होगा बस और ट्रक खरीदना।
इस प्लेटफार्म के जरिए सेकंड हैंड उपलब्ध कमर्शियल वाहनों को खरीदना आसान और सस्ता होगा। लोग लोन की सुविधाओं के साथ-साथ यहां से रजिस्ट्रेशन इत्यादि सारे एक छत के नीचे हो जाएंगे। इस नए इनिशिएटिव के भीतर केवल अशोक लेलैंड ही नहीं बल्कि अन्य ब्रांड की गाड़ियां भी सेकंड हैंड मार्केटप्लेस में उपलब्ध रहेंगे।
जहां तक रही बात कीमतों की तो नए के मुकाबले में कीमतें लगभग आधे दाम पर उपलब्ध होगी। मौजूदा समय में सेकंड हैंड कमर्शियल गाड़ी खरीदने के लिए लोग रेफरल या स्थानीय ब्रोकर का इस्तेमाल करते हैं और भविष्य में गाड़ियों में दिक्कत आने के बाद उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं होता है।
कंपनी के द्वारा शुरू किए जा रहे इस नए इनीशिएटिव में गाड़ियों के ऊपर इंश्योरेंस और सर्विस इत्यादि का सुविधा और वारंटी दिया जाएगा। कंपनी के सीईओ ने बताया कि सेकंड हैंड कमर्शियल गाड़ियों का मार्केट सुचारू करने के लिए बहुत बड़ा स्कोप है और कंपनी इसमें नए आयाम हासिल करेगी।
एक्सचेंज के तौर पर भी होगा काम।
इस मार्केटप्लेस के भीतर पुरानी किसी भी प्रकार की गाड़ियां लाकर अशोक लेलैंड के गाड़ियों के साथ एक्सचेंज भी करना मुमकिन होगा। एक्सीडेंट के तहत ऑफर में बेहतरीन कीमतें और अन्य कैश बोनस इत्यादि का लाभ भी लोगों को मुहैया कराया जाएगा।