मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा में 11000 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब यह अभ्यर्थी भर्ती चरण में भाग ले सकते हैं। दूसरी ओर, 27 से 28 नवंबर तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती रैली होगी। महिला मिलिट्री पुलिस के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से डेढ़ हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

आगरा मे भर्ती शुरू

शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को आगरा भर्ती कार्यालय में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) पदों के लिए व्यापक रैली होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि लिखित प्रवेश परीक्षा में सफल हुए 12,600 से अधिक अभ्यर्थी इस रैली भर्ती में भाग ले सकते हैं।

अमेठी में 19 से शुरू होगी भर्ती

पीआरओ ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए भर्ती 19 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी। 9850 से अधिक विद्यार्थी इसकी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।

गोरखपुर में जनवरी मे होगी शुरू

साथ ही, वाराणसी भर्ती कार्यालय में उपरोक्त पदों के लिए भर्ती रैली गोरखपुर मे 2 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगी। 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी वाराणसी भर्ती कार्यालय के तहत आने वाले जिलों में लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं।

1. 16 नवम्बर को औरैया में बिधुना, औरैया, अजितमल चित्रकूट में कर्वी, मऊ कन्नौज में छिबरामऊ और कन्नौज में छिबरामऊ।

2. 17 नवंबर को कन्नौज के तिरवा, हासेरन, कन्नौज चित्रकूट: मानिकपुर, राजापुर ,बांदा के बबेरू, अतर्रा, नरैनी, पैलानी महोबा के कुलपहाड़, चरखारी, महोबा हमीरपुर मे राठ

3. 18 नवंबर को बाराबंकी में रामनगर, नवाबगंज, सिरौली गौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ में गोंडा

4. 19 नवंबर को रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, भोगिनीपुर, सिकंदरा, मैथा उन्नाव कानपुर देहातः पुरवा

5. 20 नवंबर को उन्नाव में सफीपुर, उन्नाव, हसनगंज, बीघापुर और बांगरमऊ शामिल होंगे। कानपुर शहर: बिल्हौर, घाटमपुर

6. 21 नवंबर को कानपुर के नरवल फतेहपुर, खागा

7. 22 नवंबर को फतेहपुर में बिंदकी होगी वही लखनऊ में मलिहाबाद, बीकेटी, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजनी नगर होंगे।

 

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.