उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के फूल अब दुबई मे महकेंगे।दरअसल कल वाराणसी से करीब 400 किलो गेंदे का फूल संयुक्त अरब अमीरात  UAE को एक्सपोर्टकिया गया। दुबई में होने वाले कार्यक्रम में गगनचुंबी इमारत को गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा। वाराणसी के लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भेजे गये है फूल । साथ ही गुलाब के फूल का भी सैंपल भेजा गया है। दुबई में मनाए जाने वाले फेस्टिवल्स में भारत के इन फूलों का इस्तेमाल होगा।

अभिषेक देव ने कहा कि आज 200 स्पेशल डिब्बों में 400 किलो मेरीगोल्ड का फूल भेजा गया है। पहली बार वाराणसी के किसानों के गेंदा का फूल दुबई निर्यातहो रहा है। किसानों के समूह और FPO को एक्सपोर्ट से किसानों को जोड़ा जा रहा है। आज का निर्यात मधुजनसा फीड फार्मर प्रोडूसेर ऑर्गेनाइजेशन लिमिटेड ने किया।

इससे पहले भी बड़ी तादाद में सब्जी और फलों की खेप विदेशों में भेजी गई है। एपीडा के द्वारा वाराणसी से 90 से 100 मीट्रिक टन कृषि निर्यात हर महीने किया जा रहा है। अब फूलों के विदेश जाने से किसानों का एक और वर्ग भी निर्यातक बन गया है।

वही दूसरी ओर वर्चुअली फ्लैग ऑफ करके कंसाइनमेंट को रवाना करते हुए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण  एपीडा के चेयरमैनअभिषेक देव ने कहा कि फेस्टिव सीजन हो या शादियां, डेकोरेशन हर कोई चाहता है। अब दुबई में भारत के फूलों से त्योहारों और अन्य मौकों पर सजावट कीजाएगी। वाराणसी की मिट्टी में खिले मैरीगोल्ड के फूलों को दुबई ने मंगाया है। आगे गुलाब की भी बारी है।

Serving Arab, India Live News Updates since 2018. You can share your feedback, requests on gulfhindi@gulfhindi.com

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.