फिक्स डिपॉजिट पर मिल रहा है बढ़िया ब्याज दर
बैंक में फिक्स डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को बढ़िया ब्याज दर मिल रहा है। कई बैंकों के द्वारा Senior Citizen Fixed Deposits (FDs) की सुवधा प्रदान किया जा रहा है। अलग अलग बैंकों के द्वारा अलग अलग फिक्स डिपॉजिट की सुविधा प्रदान की जा रही है। सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। कई बैंकों ने फरवरी में अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है।
Punjab & Sind Bank FD
Bank ने अपने फिक्स डिपॉजिट में 2 फरवरी को बदलाव किया है। बैंक 444 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 8.10 per cent ब्याज दर का लाभ दे रहा है। यह ब्याज दर March 31, 2024 तक लागू होगा।
Unity Small Finance Bank FD
बैंक ने अपने ब्याज दरों में 2 फरवरी को बदलाव किया है। बैंक अब 1,001 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 9.50 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं 6 महीने से लेकर 201 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 9.25 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 501-day FDs पर ग्राहकों को 9.25 फीसदी और 701 दिन के टेन्योर पर 9.45 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
Punjab National Bank FD
यह बैंक सीनियर सिटीजन को 400 दिन के टेन्योर पर 7.75 per cent ब्याज दर और 300 दिन के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85 ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
Karur Vysya Bank (KVB)
बैंक ने अपना ब्याज दर 1 फरवरी को चेंज किया है। 444 दिन के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।