Senior citizens को जनरल ग्राहकों के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलता है। जैसे कि अभी फिलहाल ही State Bank of India (SBI) के द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ‘SBI Patrons’ लॉन्च किया गया है। इसपर ग्राहकों को 10 basis points अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ मिलता है। एसबीआई के अलावा बाकी बैंकों में भी सीनियर सिटीजंस के लिए अतिरिक्त ब्याज दरों की सेवा दी जाती है।
‘SBI Patrons’ scheme में कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चलें कि इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजंस (जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक हो चुकी है) को 2 से लेकर 3 साल तक के लिए जमा करना होता है जिस पर उन्हें 7.60% तक का ब्याज दर मिलता है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 400 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 8.10% ब्याज दर मिलता है।
Indian Bank के द्वारा 400 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 8.05% इंटरेस्ट रेट मिलता है जो कि 31 मार्च, 2025 तक वैध है। RBL bank की वेबसाईट के अनुसार 500 दिन के टेन्योर पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज दर मिलता है। यानी कि अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग हैं तो आप उनके नाम पर यह फिक्स डिपॉजिट जरूर कर सकते हैं।