कम्पनी ने कराया निवेशकों का फायदा
शेयर बाजार में पैसे लगाना अब लोगों के लिए अक्सर कंपनियां फायदे का काम कर जाती हैं। इसी तरह के मामले में एक कंपनी ने निवेशकों का पैसा एक साल में ही 5 गुना से ज्यादा कर दिया है। पिछले साल जुलाई में कंपनी के शेयर का रेट करीब 115 रुपये पर था लेकिन अब यह 627.30 रुपये तक भी पहुंच चुका है।
1 लाख बना करीब साढ़े पांच लाख रुपए
यानी कि महज एक पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपए लगाएं होंगे तो आज उसकी कीमत 5.47 लाख रुपये होगी। रैम्को सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी का शेयर अपने निवेशकों का खूब फायदा कराया है। अगर किसी ने 5 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 27.36 लाख रुपये होगी वहीं अगर किसी ने 10 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू आज करीब 55 लाख रुपये होगी।
627.30 से लेकर 784.15 तक का हुआ अधिकतम शेयर
कंपनी ने एक साल बाद करीब 627.30 से लेकर 784.15 तक का अधिकतम शेयर का रहा है जो कभी 107.35 रुपये ही था। लोगों को इस कम्पनी में निवेश करना भा रहा है और इसे फायदे के तौर पर देख रहे हैं।