दिल्ली NCR में यात्रा करना और सुगम होगा क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की कनेक्टिविटी मेट्रो से भी आगे बढ़ रही है और इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाएँ शुरू होने जा रही है.
नोएडा-ग्रेनो के बीच फीडर बस के रूप में इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जाएंगी। यह बस नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) खुद खरीदकर चलवाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले फेज में करीब 15 बस चलाई जाएंगी।
चलेंगी ये बस
मेट्रो स्टेशन से लास्ट माइल कनेक्टिवटी के तहत मिनी सामान्य, एसी बस, इलेक्ट्रिक बस, ऑटो, ई रिक्शा चलाया जाना प्रस्तावित है। बस को पीपीपी मॉडल पर नौ रूट पर चलाया जाएगा। ये बस 24 सीट वाली होंगी। शर्त यह है कि जो भी एजेंसी संचालन के लिए आए उसके पास कम से कम 25 एसी बस होना जरूरी है। एजेंसी को नोएडा मेट्रो अपने से कोई भुगतान नहीं करेगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जाएंगी। इन बस को एनएमआरसी खुद अपने स्तर से चलवाएगा।
सस्ता होगा सफ़र
किराये की बात करें तो अन्य सुविधाओं और संसाधनों के मुक़ाबले इलेक्ट्रिक बस में उन्हें सुविधाओं या ज़्यादा बेहतर सेवाओं के साथ तुलनात्मक रूप से कम पैसे देने होंगे.