भारतीय शेयर बाजार महीने का अंतिम कारोबारी दिन करेगा. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए शेयर बाजार लगातार 3 दिनों के लिए बंद रहेगा. अगर आप ही बाजार में निवेश करते हैं या बाजार से जुड़े हुए हैं तो यह खबर आपके लिए अगले कारोबार को लेकर अहमियत रखेगी.
28 अप्रैल शुक्रवार को आज शेयर बाजार महीने का अंतिम कारोबार करेगा. 29 अप्रैल शनिवार के दिन शनिवार के वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा. 30 अप्रैल रविवार के वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा. सोमवार को खुलकर कारोबार करने वाला शेयर बाजार इस बार 1 मई के सोमवार को नहीं खुलेगा.
1 मई सोमवार के दिन इस बार देशभर में जहां मजदूर दिवस मनाया जाएगा वहीं महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष में भी महाराष्ट्र में 1 दिन का अवकाश रहेगा. इस 1 दिन के अवकाश के वजह से शेयर बाजार 1 मई सोमवार को भी नहीं खुलेगा.
अगला कारोबार होगा 2 मई से.
शेयर बाजार में अगला कारोबार अब मंगलवार 2 मई से शुरू होगा. शेयर बाजार से जुड़े हुए लोगों के लिए यह चार दिनों का मार्केट बंद बहुत समय बाद आया है.
विशेषज्ञों के अनुसार आज रिलायंस के शेयर समय 6 अन्य शेयर बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं. इसकी कवरेज आप इस लिंक पर देख सकते हैं. वहीं मिडकैप में अगर आप इंटरेस्ट रखते हैं तो कई ऐसे शेयर है जो स्ट्रांग बाय रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसकी लिंक नीचे दी गई हैं.
Reliance समेत 6 शेयर आज दे सकते हैं ज़बरदस्त मुनाफ़ा. आज के मार्केट के लिए जानिए Target, Stoploss