लोगों ने ऐसा फायदा देखकर माथा पीटा
शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को कंपनियां करोड़पति तक बना देती है लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी होती है जो लोगों को रोडपति बना देती है। शेयर मार्केट में दोनों ही तरह के निवेशकों को देखा जाता है।
एमआरएफ में निवेश करने वाले लोगों के साथ अभी फिलहाल ऐसा ही हुआ है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
₹94000 के शेयर पर सिर्फ 3 रुपये का मुनाफे पर भड़के निवेशक
बताते चलें कि कंपनी के स्टॉक में आज लगभग 6% तक की गिरावट है। टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का एक साल पहले नेट प्रॉफिट करीब ₹183 करोड़ था जो अब 32 पर्सेंट गिरकर ₹124 करोड़ हो गया है। इसी बीच लाभांश यानी कि डिविडेंड की भी घोषणा की गई है जो निवेशकों को अच्छी नहीं लग रही है। 94000 के शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड की बात कही गई है।
लोगों ने बनाया मजाक
यही वजह है कि 94000 के शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड यूजर्स को कुछ खास नहीं भा रहा है और यूजर्स कम्पनी को खूब ट्रोल कर रहे हैं। मीम शेयर करते हुए लोगों ने कहा कि गजब बेज्जती है। एक यूजर ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अमिताभ बच्चन का फोटो शेयर कर लिखा है कि ‘क्या कीजिएगा इतनी धन राशि का’?
MRF stock trading at 94000 Rs
Announces dividend of 3 Rs 🥲 pic.twitter.com/sWEJ3NBymu
— Azhar Jafri (@zhr_jafri) November 8, 2022