आसानी से नहीं मिलती है जॉब
हाई एजुकेशन मिलने के बाद भी लोगों को अच्छी जॉब लेने में परेशानी होती है। वहीं कई लोगो ऐसे होते हैं जो इस मामले में खुशनसीब होते हैं। राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले रचित अग्रवाल की भी किस्मत कुछ इसी तरह है।
यूएस के कॉलेज में कराया था एडमिशन
बताते चलें कि उन्हें 6 करोड़ का पैकेज वाली नौकरी मिली है। रचित के पापा कोटा में फूड पैकेजिंग का व्यापार करते हैं और मम्मी संगीता अग्रवाल एक ग्राहिणी हैं। रचित ने स्कॉलेस्टिक एप्टीयूड टेस्ट दिया था जिसको पास करने के बाद उसे 2 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली। जिसके बाद आर्लिंगटन में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में एडमिशन लेकर पढ़ाई करने लगें।
पढ़ाई पूरा करने के बाद जॉब के लिए किया आवेदन
सितंबर में रचित ने अपनी पढ़ाई पूरी की और कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई किया। रचित ने एक बड़ी कंपनी के साथ 6 करोड़ में डील फाइनल कर ली है। रचित समेत घरवाले बहुत खुश हैं।