संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के किंग फैसल रोड पर एक दुर्घटना घटी. एक मिनी बस जो कामगारों को लेकर कंपनी यात्रा कर रही थी तभी गाड़ी में धुआं उठने लगा और तुरंत ड्राइवर ने गाड़ी को रोका.

गाड़ी के अंदर बैठे 10 कामगारों को तुरंत बाहर निकलने के लिए ड्राइवर ने कहा जिसके बाद सारे काम कर बाहर निकल गए. और पल भर में देखते ही देखते गाड़ी लपटों में तब्दील हो गई. पुलिस को सूचना देने के उपरांत सिविल डिफेंस की टीम 2:40 पर पहुंची और अग्निशामक के दो कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.

ड्राइवर के तुरंत निर्णय लेने के वजह से दसों कामगारों के जीवन बच गए और किसी भी प्रकार की बुरी खबर नहीं आई.GulfHindi.com
Saudi ने 24000 पाकिस्तानी प्रवासियों को किया Deport. हज के नाम पर आकर माँगते थे भीख
विदेश जाकर भीख मांगने और देश की छवि खराब करने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ अब पाकिस्तान सरकार ने 'आर-पार' के मूड में कार्रवाई शुरू कर दी है।...
Read moreDetails



