सऊदी अरब सारे राष्ट्रीयता के लोगों को अपने देश वापस जाने के लिए “Awdah” प्लेटफॉर्म के जरिए आवेदन दे सकते हैं और जिनके पास भी वैध वीजा है वह अपने देश अब वापस जा सकते हैं. सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने आज बुधवार को इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी.

“Awdah” प्लेटफॉर्म के जरिए सारे देश के नागरिक जिनके पास भी वीजा है वह (exit and re-entry, final exit, visit of all kinds, tourism) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवासी इस प्लेटफार्म के जरिए दोबारा सऊदी आने के लिए वीजा भी आवेदन कर सकते हैं और अभी घर वापस जाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

मंत्रालय ने यह कंफर्म किया है कि सारे प्रस्थान किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट जद्दा से और खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रियाद से, किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से और प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मदीना से हवाई जहाज की उड़ान भरेंगे.GulfHindi.com
दुबई आने जाने वाले लोगो के लिए चालू हुआ VISA या Travel Ban को एयरपोर्ट पहुचने से पहले चेक करने का सुविधा.
दुबई पुलिस ने लोगों के लिए बहुत ही काम की नई मुफ्त ऑनलाइन सेवा शुरू की है। अब कोई भी व्यक्ति कुछ ही मिनटों में अपना ट्रैवल...
Read moreDetails


