वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अलर्ट
शारजाह पुलिस ने वाहन चालकों के लिए अलर्ट जारी करती हुई कहा है कि उन्हें कार में रखे अपने सामान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अगर वह वाहन में किसी तरह का कीमती सामान छोड़ते हैं तो उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होंगे। पुलिस के द्वारा एक महीने का ‘Your belongings are your responsibility’ नामक अभियान शुरू किया गया है।
वाहन चालकों को इस मामले में सावधान रहने की हिदायत दी गई है
वाहन चालकों को यह सलाह दी गई है कि उन्हें वाहन में व्हीकल अलार्म लगा लेना चाहिए। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के आधार पर सभी को इन नियमों के पालन की अपील की गई है। वाहन चालकों के लिए Arabic, English, और Urdu भाषा में जागरूकता वीडियो भी शेयर किया जा सकता है।
वाहन चालक को अपनी कर से दूर जाने के वक्त या सुनिश्चित करना होगा कि कर का दरवाजा और खिड़की अच्छी तरह से बंद है और इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि कर का इंजन बंद होना चाहिए। किसी तरह की परेशानी में तुरंत इसकी शिकायत 999, 901, या toll-free number (Najeed) 800151 में करनी चाहिए।