बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है
शारजाह में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। शारजाह पुलिस ने तीन एशियाई नागरिकों को बचाया है। वह तीनों बाढ़ में फंस गए थे अगर मौके पर मदद नहीं पहुंचती तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
बचाए गए सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की हानि नहीं हुई है
बताते चलें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार Shees इलाके में एक वाहन बरसात के पानी से बहा जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और 3 लोगों को बचाया। Lieutenant Colonel Saeed Rashid Al Hayyi, Head of the Khorfakkan Comprehensive Police Station ने बताया है कि पुलिस के द्वारा सभी को सचेत किया जाता है। अपनी सुरक्षा के लिए उन जगहों से दूर रहे जहां पानी इकट्ठा होता है। बचाए गए सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की हानि नहीं हुई है।